Chandauli news:बंद पड़े हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर मिला एक अधेड़ का छत विछत शव।

पड़ाव/चंदौली

रेलवे ट्रैक पर मिला एक अधेड़ का छत विछत शव
जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बंद पड़े अवधुत भगवान राम हाल्ट पर बीती रात एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति उम्र लगभग 50 वर्ष का छत विछत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिनाख्त कराने में जुट गई।
गुरुवार की रात में बंद पड़े हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिला, रेल कर्मचारी की मैन की सुचना पर पहुंची जलीलपुर की पुलिस शव को कब्जे में लेकर हाल्ट की जाँच पड़ताल की तो कुछ दुरी पर टिफिन मिला जिसमें पनीर की सब्जी और रोटी मिला और एक देशी शराब की भरी बोतल व एक खाली बोतल भी मीली जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की शायद यह खाना मृतक का ही है जो वह खा ही रहा था और तब तक ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी मृत्यु हो गई। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।