Chandauli news:स्टाल पर नहीं रुकी ट्रेन तो स्टेशन मास्टर को मारी गोली 02 शातिर अभियुक्त तमचे के साथ गिरफ्तार।

थाना मुगलसराय पुलिस टीम व सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह व सर्विलांस/स्वाट प्रभारी उ0नि0 आशीष कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व मुगलसराय पुलिस टीम व जनपद के सर्विलांस/स्वाट टीम के सहयोग से मु0अ0सं0 346/2024 धारा 109 / 61(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में अभियुक्त रमेश केशरी पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर भितरी बाजार गांधी चबुतरा के पास थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष दिनांक 24 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ से मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर व कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी जीवनाथपुर संकट मोचन कालोनी पटनवां थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश में आया था। उपरोक्त वांछित अभियुक्तगण को 01 तमंचा 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र सैयदराजा धरौली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

                  दिनांक 21/22 अगस्त को रात्रि 00.30 बजे ग्राम हमीदपुर मे सड़क पर विरेंद्रर कुमार वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा हमीदपुर में गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिसमें वादी मुकदमा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत  हुआ था जिसमे विवेचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर दिनांक 24 अगस्त को नामित अभियुक्त रमेश केशरी पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर भितरी बाजार गांधी चबुतरा के पास थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ करने पर बताया था कि उसने अपने पूर्व परिचित कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी जीवनाथपुर संकट मोचन कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली व मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर हाल पता कृष्ण कुमार का मकान संकट मोचन कालोनी पटनवा जीवनाथपुर थाना मुगलसराय चन्दौली से प्लान करके स्टेशन मास्टर विरेन्दर कुमार को गोली मरवाया था। क्योकि वह  जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर का काम करता है जो बिस्किट नमकीन , चाय पानी का स्टाल लगता है । ट्रेन की सवारी उतरने पर उसके स्टाल से अच्छी बिक्री हो इसके लिए वो यह चाहता की  ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर रुके जिस पर उसका स्टाल है जिसके लिए वेन्डर रमेश केशरी द्वारा स्टेशन मास्टर विरेन्दर को धमकाया जाता था एवम् स्टेशन मास्टर द्वारा भी ट्रेन को उनके मनमुताबिक प्लेटफार्म पर रोकने के नाम पर पैसे की माँग बढ़ाकर कर रहे थे। जिससे वेन्डर रमेश केशरी काफी नाराज था, और स्टेशन मास्टर को क्षति पहुँचाने के लिए उसने अपने पूर्व परिचित कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी जीवनाथपुर संकट मोचन कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली व मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर  जो कि अपराधिक प्रवृत्ति के है से बात करके पैसा देकर के स्टेशन मास्टर विरेन्द्र कुमार वर्मा को गोली मारने के लिये कहा था जिसमे वेन्डर रमेश केशरी दिनांक 24 अगस्त  को गिरफ्तार हुआ था जिससे पूछताछ पर बताया कि मै स्टेशन मास्टर विरेन्दर से नाराज था और अपने पुराने जानने वाले कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी जीवनाथपुर संकट मोचन कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली व मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर से बात करके पैसा देकर के स्टेशन मास्टर विरेन्द्र कुमार वर्मा को गोली मारने के लिये कहा था जिसपर दोनो तैयार हो गये और इन्ही लोगो द्वारा स्टेशन मास्टर को ड्युटी से घर जाते समय हमीदपुर गाँव मे सड़क पर गोली मारी गई थी । जिसके बाद उपरोक्त अभियुक्तगण की तलाश किया जा रहा था जो दिनांक 24.08.2024 को समय करीब 21.05 बजे  थाना क्षेत्र सैयदराजा धरौली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।