Chandauli news:विभाग की उदासीनता के कारण रोजाना लाखों लीटर पेय जल हो रहा बर्बाद।

पड़ाव/चंदौली

विभाग की उदासीनता के कारण रोजाना लाखों लीटर पेय जल हो रहा बर्बाद

स्थानीय चौराहे सें रामनगर जाने वाले डॉट पुल के समीप मेन सड़क के किनारे पटरी पर लगभग तीन महीने पूर्व एक कम्पनी द्वारा केबल बिछाने के दौरान मशीन द्वारा गड्ढा किया गया और गड्ढा खोदकर जस का तस उसी तरह छोड़ दिया गया मशीन द्वारा गड्ढा करने के उपरांत जल निगम का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। पहले तो धीरे-धीरे जल निगम के पाइप सें पिने का पानी का रिसाव होता था, लगभग दो महीने सें हजारों लीटर में नहीं लाखों लीटर में पिने का पानी बर्बाद हो रहा है, लगातार पेय जल का पानी गिरने सें गड्ढे की गहराई लगभग चार फिट हो गई है,जिम्मेदार मौन साधे हुवे है। क्षेत्र वासी यही दूषित पेय जल पिने को विवश है,वही बगल में सकरी डॉट पुल होने के वजह सें मेन सड़क पर हमेशा लगा रहता है जाम, स्थानीय दुकानदारों ने बताया की सड़क पर जाम लग जाने साईकिल सवार पटरी की तरफ सें जाने का प्रयास करते जिसके चलते अब तक अनगिनत पैदल सें लेकर साईकल सवार इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके है। लोगों ने बताया की इस बात की शिकायत मुख्य मंत्री पोर्टल भी किया गया पर कोई असर नहीं दिखा, स्थानीय लोगों ने बताया की कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, प्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में स्वयं थानाप्रभारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।