Chandauli news:ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ 4 लाख छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया,1.91 लाख रूपये बरामद।

गिरफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में लिये गये अभियुक्तों के कब्जे से 1,91,000/- रूपये व 01 अवैध तमंचा व कारतूस किया गया बरामद

चंदौली

पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी, डॉ0 ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज* के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 157/2024 धारा 309(4) बीएनएस से अभियुक्तगण 1.सुहेल खान पुत्र स्व0 साहब अली 2.अमित यादव पुत्र राम अवध यादव निवासीगण ग्राम नोनार तुलसी आश्रम थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली व 02 बाल अपचारियों को आज दिनांक 25 सितम्बर समय 04.40 बजे सुबह प्राथमिक विद्यालय व मन्दिर ग्राम फुल्ली के बीच से अभियुक्तगण को गिरफ्तार एंव बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार धारा 310(2),317(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

पूर्व की घटना- दिनांक 21 सितम्बर को थाना सकलडीहा अंतर्गत सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम फल्ली थाना सकलडीहा जनपद चंदौली अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक पौनी से चार लाख रूपए निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम लोनार लेकर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे तीन व्यक्ति थाना सकलडीहा अन्तर्गत नागनपुर नहर के पास सुनील कुमार का पैसो वाला बैग छीनकर 02 व्यक्ति बाइक से व 01 व्यक्ति पैदल भाग गए थे।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 सितम्बर को वादी पैसा निकालने के लिए युनियन बैंक शाखा पौनी गये थे जिनका रुपये छिनैती करने के नियत से अभियुक्त दीपक यादव व दोनों बाल अपचारी असलहे के साथ हीरो HF Deluxe मोटरसाइकिल पर सवार होकर तुलसी आश्रम नोनार स्थित अस्पताल के बगल में योजना बनाकर इन्तजार करने लगे। समय लगभग 15.45 बजे के आस-पास वादी के बैंक से पैसा लेकर चलने पर अभियक्त सुहेल खान ने सूचना देने के पश्चात बैंक से ही अपने पल्सर मोटरसाइकिल से वादी के पीछे लगा था। नागनपुर नहर पटरी के पास स्थित पेड़ के बगल में वादी की मोटर साइकिल रोकते हुए असलहा दिखाकर रुपयो से भरा बैग छिन लिया गया। पूर्व से ही अभियुक्त अमित यादव घटना स्थल से कुछ दूर स्थित नहर पुलिया के पास खडा होकर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखा था तथा छिनैती की घटना हो जाने के बाद अभियुक्तगण/बाल अपचारीगण बनारस जाकर कैण्ट रेलवे स्टशेन के बगल में 60-60 हजार रुपये आपस में बाट लिये।