Chandauli news:पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-05) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु बालिकाओं/महिलाओं को किया गया जागरुक।

चंदौली


छात्राओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया गया सशक्त।
ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में 16 दिवसीय महिलाओ/बालिकाओ के विरूद्ध होने वाली हिंसा के विरूद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान

 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना नौगढ़ सभागार में ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में आयोजित थाना नौगढ़ व थाना थाना चकरघट्टा क्षेत्र की 300 से अधिक बालिकाओं को महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण, सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के लिए जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि थाना नौगढ परिसर अन्तर्गत नि:शुल्क प्रदान की जा रही सिलाई व ब्यूटीशियन कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसकी गुणवत्ता कभी समाप्त नही होगी। सभी बालिकाओ को मनोयोग से अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए और अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए बालिकाओ को पढने व आगे बढने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर योजनाए चलाई जा रही है।
तत्पश्चात बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानो की विस्तृत जानकारी दी।

उपरोक्त कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कुन्दनराज कपूर,क्षेत्राधिकारी नौगढ कृष्णमुरारी शर्मा,महिला/बाल कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, ग्राम्या संस्थान से बिन्दु सिंह व नीतू सिंह के साथ ही थाना नौगढ व थाना चकरघट्टा की पुलिस टीम मौजूद रहें।