चंदौली
चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चायनीज मांझा के विरूद्ध चलाया जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चायनीज मांझा के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में आज दिनांक 09 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नई बस्ती चन्धासी में दुकानों की चेकिंग के दौरान एक दुकानदार द्वारा अवैध रूप प्रतिबन्धित चायनिज मांझा बेचते हुए मिला जिसके कब्जें से 02 कार्टून (120 लच्छी) प्रतिबन्धित चायनिज मांझा बरामद किया गया। अभियुक्त की पहचान तौहिद आलम पुत्र अली हसन खाँन नि. नई बस्ती चन्धासी थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष के रुप में हुई। अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि सर्दियो में मै प्रतिबन्धित चायनिज मांझा बेचता हूँ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/25 धारा 125,223,293 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।