Varanasi news:USS फाउंडेशन द्वारा काशी के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित

सेवा और समर्पण राष्ट्र निर्माण में अपना अहम भूमिका अदा करता है।

वाराणसी

संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा डॉ तारक श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में काशी के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। यह आयोजन दिशा कान्वेंट स्कूल शिवपुरवां, सिगरा, वाराणसी के प्रांगण में किया गया। जिसमें दिव्यांग बंधु, महिलाएं, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे। संस्था का सदैव उद्देश्य रहा है कि, राष्ट्र समर्पित सेवा कार्य करना। और समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करते रहना। मुख्य अतिथि बी.कांत श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में अच्छे काम करने के अनगिनत अवसर मिलते हैं। जब अच्छे काम करने के अवसर आते हैं, तो सभी को नेक कामों में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए। मातृ शक्ति व नारी शक्ति जो समाज और जिस दुनिया में हम रहते हैं। उसमें सार्थक योगदान देती हैं। सामाजिक कार्य एक ऐसी जगह जहाँ व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्य एक साथ मिलते हैं। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल ने बताया कि 2016 में स्थापित यह संस्था महिलाओं विशेष रूप से एकल महिलाओं और विधवाओं को प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से नए कौशल विकसित करना है। इस प्रकार आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। हर महिला आत्मविश्वास से भरी हो। वह जीवन जीने के लिए तैयार हो, जिसकी वह हकदार है। इस कार्यक्रम में मंजरी श्रीवास्तव, अमितेश श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, अरव कान्त श्रीवास्तव, अमृता सिंह, संदीप मिश्रा, प्रदीप सोनी, एड. विशाल नारायण सिंह, ई. रवि शंकर पटेल, प्रीतम पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।