Chandauli news:पांच दिनों तक छः घंटे विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित।

पड़ाव/चंदौली

पांच दिनों तक छः घंटे विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित।

क्षेत्र के साहुपुरी उपखण्ड विधुत विभाग द्वारा
24 जनवरी से 29 जनवरी तक सेमरा एवं पड़ाव फीडर के जर्जर पोल ,तार बदलने हेतु सेमरा फीडर व पड़ाव फीडर की विधुत आपूर्ति समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगा। 26 जनवरी को विधुत आपूर्ति सामान्य रहेगी। जिसमें लगभग आधा दर्जन गावं प्रभावित रहेगी सेमरा,कटेसर,भोजपुर रतनपुर डोमरी, आदि गाँव शामिल है। इस बात की जानकारी विद्युत उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने दी।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, प्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में स्वयं थानाप्रभारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।