पड़ाव/चंदौली
क्षेत्र के व्यासपुर स्थित चौराहा पर शुक्रवार की सुबह व्यासपुर फत्तेपुर स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लड़के व लड़कियों का दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी,मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और अयोध्या जिले सहित दूर दराज गांव से सैकड़ो लकड़ो व लड़कियों ने प्रतिभाग किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों के लिए 2 किलोमीटर व लड़को के लिए 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि लतीफ हॉस्पिटल के जीएम डॉ एस खान और विशिष्ट अतिथि सुनील यादव उर्फ देवता ने संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर किया। दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी जिला के लड़के और लड़कियों का दबदबा रहा।
लड़कियों की दो किलोमीटर की दौड़ में पहला स्थान वाराणसी की ममता पाल, दूसरा वाराणसी की कोमल पटेल व तीसरा स्थान वाराणसी की नेहा पटेल ने प्राप्त किया । जबकि लड़को के पांच किलोमीटर में टीम पहले अयोध्या जिले के प्रिंस राज यादव, दूसरे स्थान पर वाराणसी जिले के संदीप यादव और तीसरे स्थान पर वाराणसी जिले के राहुल कुमार रहे। इन विजेताओं में प्रथम स्थान वाले विजेता को ट्रॉफी, मैडल के साथ साइकिल, दूसरे स्थान वाले विजेता को ट्राफी,मैडल व सिलिंग पंखा तथा तीसरे स्थान वाले विजेता को मैडल ट्राफी के साथ टेबुल पंखा के साथ साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही चौथा, पांचवा व छठा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं में ट्रैकसूट व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया तथा सातवां, आठवां, नौवा व दसवां प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर व्यासपुर फतेहपुर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रामबदन पाल, उपाध्यक्ष, डॉ रामसूरत पाल, महामंत्री चंद्रशेखर पटेल, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार संरक्षक एडवोकेट रविशेखर पटेल और संयोजक रामजतन पटेल राज सिंह उर्फ छोटू श्री प्रकाश उर्फ गुडडू दिलीप रमेश फूलचन्द उर्फ मस्ताना तज्जू सुजीत रविराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।