महाकुंभ से लौट रहीं पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की सड़क हादसे में मौत

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने आई पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यूपी के गाजीपुर जिले में हुए इस हादसे में पप्पू यादव की भांजी सहित 4 लोगों की जान गई. भांजी की मौत की खबर मिलने के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू यादव परिजनों का सांत्वना देते समय खुद फफक-फफक कर रोने लगे. यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे यूपी के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ.

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-06 वाहन,बिना हेलमेट के- 271 वाहन व नो पार्किंग में खडी 67 वाहनों सहित कुल 470 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।