Chandauli news:संस्कार ही शिक्षा की आधारशिला होती है शिक्षा का सही आकलन बच्चों के व्यवहार और आचरण से ही प्रदर्शित होता है।

चंदौली

शिक्षा ही इंसान के सफलता की कुंजी है ।उपयुक्त वक्तव्य जे डी पब्लिक स्कूल नई बाजार के चेयरमैन हाजी डॉक्टर जलालुद्दीन ने अपने वक्तव्य में बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा । 7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को जे डी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के ऊपर भी चर्चा किया गया । जेडी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन हाजी डॉक्टर जलालुद्दीन साहब के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर यादव ,भैया लाल ,महेंद्र कुमार, रामदुलारे यादव, राजेश यादव, राम अवध पांडे, जमुना विश्वकर्मा प्रधान , प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, रंजय पांडे, डॉक्टर तस्लीम अहमद, राधेश्याम पांडे इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने अभिभावकों को विद्यालय के विशेषताओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर आफताब अहमद एवं संचालन इम्तियाज ने किया।

बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान कर किया जा रहा जागरुक