Chandauli news:मढ़िया गाँव में पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने सें गली में बह रहे पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने जलनिगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के लगाए नारे।

पड़ाव/चंदौली


विकासखण्ड नियमताबाद के मढिया गांव में जलनिगम का सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने सें गली में बह रहे पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने जलनिगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के लगाए नारे।

कहते ही जल ही जीवन है और जरुरत तब ज्यादा हो जाता है ज़ब गर्मी अपने चरम पर हो तब अगर आप पानी की जरुरत हो और घर में पानी नहीं और वही पानी घर के बाहर सप्लाई पाइप सें गिर कर बर्बाद हो रहा हो, ऐसा ही वाक्या मढ़िया गाँव में देखने को मिला लगभग एक सप्ताह पूर्व गली में लोड ट्रैक्टर जाने सें जल निगम का पाईप फट गया था, और पानी का रिसाव होते- होते गली में तीन सें चार फिट गड्ढा हो गया और गड्ढा हो जाने सें बच्चे,बुजुर्ग सें लेकर जानवर तक इस ग़ड्ढे की चपेट में आ कर गंभीर रूप चोटिल हो चुके है और रोजाना जलनिगम की घोर लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है वही ग्रामीणों ने जलनिगम विभाग सें लेकर ग्राम प्रधान तक सें इस समस्या की गुहार लगाई पर एक सप्ताह बीत जाने पर समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से चंदन यादव, बबलू गुप्ता, जुगनू सिंह, आनंद, अदनान, रशीद, चांद बाबू, तारा पाल, अजीम उल्लाह खान, राजू केसरी, साजिद, बाबू, सीता देवी, रेणु सहित दर्जनों महिला और पुरुष मौजूद रहे।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।