Chandauli news:बकरीद त्यौहार के अवसर पर सम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले 02 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

चंदौली

थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा बकरीद त्यौहार अवसर पर सम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले 02 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07 जून को एनसीआर नं. 73/2025 धारा 324(4) में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले अभियुक्तों 1.गौरव सिंह सुमन पुत्र रंगबहादुर सिंह उम्र करीब 32 वर्ष 2. विमल पाठक मोनू पुत्र दयाशंकर पाठक उम्र करीब 39 वर्ष निवासीगण वार्ड नं0 9 लोहिया नगर पंचायत जनपद चन्दौली के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।