Chandauli news:पत्रकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

पड़ाव/चंदौली

मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर रेलवे लाइन पार नई बस्ती में एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इलहिला समाप्त कर लिया। जिसकी सूचना पर का मौका पर पहुंचे जल्दी पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज अपने अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। जिसकी पहचान शादाब हैदर खान के रूप में हुई।
जलीलपुर रेलवे लाइन पार नई बस्ती में शादाब हैदर खान पुत्र शहंशाह हुसैन किराए के मकान में रहता था और पत्रकारिता का कार्य करता था। रोजाना की भांति कार्य से वापस आने के बाद खाना पीना खाकर मंगलवार की देर रात की घर में सोने चला गया बुधवार की देर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने के उपरांत आसपास के किराएदारों में अनहोनी की आशंका पर मकान मालिक को सूचित किया मकान मालिक ने जलीलपुर चौकी पुलिस को सूचित किया सूचना पत्र मौके पर पहुंचे जल्दी पूछो कि इंसान ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटक रहे मृतक के शौक को नीचे उतरवाया उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज अपने अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गए।