पड़ाव/चंदौली

मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के कटेसर गांव में मंगलवार की देर रात्रि हौसला बुलंद चोरो ने पंचायत भवन के बगल में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर/ सब सेंटर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस दो कमरों का ताला तोड़कर हजारो रुपये मूल्य का सामान चोरी करके ले भागे। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची जलीलपुर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी ने जलीलपुर पर जाकर चोरी के सम्बंध लिखित शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार जलीलपुर पुलिस जांच में जुट गई। जलीलपुर चौकी क्षेत्र में रात्रि में गस्त नही होने के कारण चोरो का गिरोह सक्रिय है और आये दिन किसी न किसी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात्रि हौसला बुलंद चोरों ने कटेसर पंचायत भवन के बगल में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कमरों का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, दो कूलर, एक प्रिंटर और एक फ्रिज सहित फ्रिज में रखा हेपेटाइटिस वैक्सीन, टिटनेस वैक्सीन और एचआईवी किट आदि सामान चोरी करके ले भागे। सूचना पाकर मौके पर पहुँची जलीलपुर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी किरण सिंह के तहरीर पर जलीलपुर पुलिस जांच में जुट गई।