चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें के निर्देशन में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली सदर व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.जून को रात्रि में गस्त करते समय वीआईपी गेट पीडीडीयू नगर से राजकीय हास्पिटल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के पास से 01 सन्दिग्ध व्यक्ति जिसकी पहचान शकील अहमद पुत्र बेलाल अहमद नि0 183 कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 34 वर्ष के रुप में हुई जिसके कब्जें से एक काला बैग लिया हुआ था जिसकी तलाशी लिया गया तो उसमें 1592000/- रुपया रखा था। उपरोक्त रुपयो के सम्बन्ध में आयकर अधिकारी (जाँच) वाराणसी को सूचना दिया गया जिनके द्वारा उपरोक्त रुपयो के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही किया जा है।