Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


आज डोमरी ( पड़ाव ), रामनगर, स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वाराणसी

सर्वप्रथम गुरुजनों तथा पूर्वजों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के संगीत शिक्षक हरेंद्र पाण्डेय द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। दीपक मिश्र ने तबले पर संगत किया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के प्रति विचार व्यक्त किया। सभी छात्र-छात्राओं का चंदन लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सबको प्रसाद वितरित किया गया। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय तथा विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं, छात्र–छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।