थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा आटो वाहनों से अवैध वसूली करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
चंदौली

पूर्व की घटना-
दिनांक 08 जुलाई को वादी विवेक कुमार पुत्र पारस निवासी भूसी कृत पुरवा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के द्वारा तहरीर दिया गया कि वादी टेम्पू चालक है जो कि चन्दौली से मुगलसराय टेम्पू चलाता है। विनय यादव पुत्र देवानन्द निवासी विछियाँ खुर्द थाना चन्दौली के द्वारा प्रति टेम्पू 20 रु0 प्रतिदिन टेकर के नाम पर वसूली की जा रही है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 163/2025 धारा 308(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।


चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस रोड़ पर आने जाने वाले आटो चालको को डरा धमका कर व वसूली कर रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मझवार रेलवे स्टेशन पर वसुली कर रहे व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विनय यादव पुत्र देव नाथ यादव निवासी ग्राम विछिया खुर्द थाना व जिला चन्दौली के रुप में हुई। उक्त अभियुक्त मु0अ0सं0-163/25 धारा 308(5) बीएनएसएस से सम्बन्धित को हिरासत मे लिया गया मौके पर जमा तलाशी से कुल 490 रुपया जिसमे बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे द्वारा सर्विस रोड पर क्रमवार वाहनों को लगाकर प्रति आटो चालकों से 20 रु0 प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है, जो आटो चालक नही देता था उनसे डरा धमका कर रुपया लिया जाता है।