Chandauli news:चोरी की योजना बना रहे चोरी के उकरण के साथ 03 चोर गिरफ्तार।

थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी करने के पूर्व 03 अभियुक्तों के कब्जें से पेचकस, पिलास, हथौडी, छेनी व आरी बरामद कर किया गया गिरफ्तार।

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर(IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा जीवनाथपुर बैक तिराहा पर चेकिंग किया जा रहा था कि तभी मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि गोबर फैक्ट्री के बगल मे डी0एच0 पालीमर दुकान के सामने गली मे कुछ संदिग्ध व्यक्ति काफी समय से मौजूद है। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा डी0एच0 पालीमर के पहले तिराहे पर अपनी मोटर साईकिल को रोककर छुपते हुए उनके नजदीक पहुँचे कर छिपकर आवाज सुने तो स्पष्ट आवाज सुनाई दे रही थी कि आज पराग फैक्ट्री मे चोरी करना है वहा पर हम लोगो को काफी सामान मिलेगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दीकर तीन व्यक्तियो को पकड लिया गया । पकडे़ हुये तीनो व्यक्तियो की पहचान क्रमश:-
1.आकाश पुत्र श्री राजू निवासी ग्राम माधोपुर थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई जिसके कब्जें से लोहे के राड की अकुशी व लोहे का पिलाश बरामद हुआ।
2.राकेश पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कर्मनासा थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार के रुप में हुई जिसके कब्जें से लोहे की छेनी व हथौडी बरामद हुआ।
3.करन पुत्र स्व0 रवि निवासी ग्राम दुर्गा कुण्ड डोम खाना थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष के रुप में हुई जिसके कब्जें से लोहे की आरी मय हेक्सा ब्लेड लगी हुई एक हेक्सा ब्लेड एक व 01 लोहे का पेचकस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 528/2025 धारा 313 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग यहा इक्कठा होकर आज पराग फैक्ट्री और कालोनियो मे चोरी करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

बरामदगी विवरण-
एक पेचकस ,एक पिलास ,एक हथौडी ,एक छेनी ,एक आरी मय हेक्सा ब्लेड ,सब्बल एक, एक ताला तोडने के लिए लोहे की राड की अकुंसी व एक हेक्सा ब्लेड

नाम पता अभियुक्तगण-
1.आकाश पुत्र राजू निवासी ग्राम माधोपुर थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष
2.राकेश पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कर्मनासा थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार उम्र 19 वर्ष
3.करन पुत्र स्व0 रवि निवासी ग्राम दुर्गा कुण्ड डोम खाना थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष
अपराधिक इतिहास
1.आकाश पुत्र राजू निवासी ग्राम माधोपुर थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष
(i) मु0अ0सं0 97/19, धारा 379/411 भादवि थाना लंका जनपद वाराणसी
(ii) मु0अ0सं0 192/19, धारा 41/411/414 भादवि थाना लंका जनपद वाराणसी
(iii) मु0अ0सं0 322/20, धारा 380/414 भादवि थाना सिगरा जनपद वाराणसी
(iv) मु0अ0सं0 57/21, धारा 380/414 भादवि थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी
(v) मु0अ0सं0 321/24, धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना सिगरा जनपद वाराणसी
(vi) मु0अ0सं0 528/25, धारा 313 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

  1. राकेश पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कर्मनासा थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार उम्र 19 वर्ष
    (i) मु0अ0सं0 528/25, धारा 313 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
  2. करन पुत्र स्व0 रवि निवासी ग्राम दुर्गा कुण्ड डोम खाना थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष
    (i) मु0अ0सं0 528/25, धारा 313 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली