Chandauli news:गृह कलह से परेशान युवक ने लगाई फांसी उपचार के दौरान मौत

चंदौली

मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत मढिया गांव के चावला गली में किराए के मकान में रह रहे वाराणसी सरैया निवासी कमाल अहमद पुत्र जौहर हाजी ने रविवार के देर रात्रि पारिवारिक कारणों से परेशान होकर पंखे के सहारे फाँसी के फंदे पर झूल गया। पत्नी के शोरगुल के बाद आसपास लोगो ने पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फाँसी की सूचना मिलते ही जलीलपुर पुलिस मौके पर पहुँची। जहा डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहा इलाज के दौरान कमाल ने दम तोड़ दिया। मौत के जानकारी प्राप्त होते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वाराणसी सरैया निवासी कमाल अहमद पुत्र जौहर हाजी उम्र 22 वर्ष
की शादी एक वर्ष पूर्व सरैया निवासी यासमीन के साथ हुआ था। जिसको लेकर आये दिन घर मे विवाद होता था। जिसके बाद कलाम अपनी पत्नी यास्मीन को लेकर लगभग डेढ़ माह पूर्व से मढिया गांव स्थित चावला गली में खुर्शीद हाजी के मकान में किराए पर रहकर पॉवरलूम चलाकर अपने पत्नी के साथ जीवकोपार्जन करता था। पत्नी यास्मीन में बताया कि कलाम किराए पर आने के बाद कलाम प्रत्येक रविवार को अपने परिजनों के मिलने सरैया अपने घर जाता था। हमेशा की भांति रविवार को अपने परिजनों से मिलने गया था। शाम 7 बजे के आसपास वहाँ सेआने के बाद काफी परेशान रहा। खाना पीना खाकर हम लोग कमरे में सोने चले गए। उसके बाद कलाम दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखा के सहारे लटक गया। जब नींद खुली तो देख की फांसी के फंदा पर झूला हुआ है तो आसपास लोगों की मदद से उसको नीचे उतारकर पास के नीजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है