Varanasi news: अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर 07 अदद चोरी की मोटरसाईकल के साथ थाना कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार ।

वाराणसी


 पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन  अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने तथा अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर  को 07 अदद चोरी की। मोटरसाईकल के साथ  मुखबिर खास की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
रामप्रवेश यादव पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम रोहाखी थाना इलिया जनपद चंदौली उम्र 25 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु0अ0सं0 585/25 धारा व बढ़ोत्तरी धारा 317(2)/317(4)/303(2)बीएनएस थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 945/20 धारा 223/224 भादवि थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 162/19 धारा 379/41/411/413 भादवि थाना चंदौली जनपद चंदौली ।
4. मु0अ0सं0 252/25 धारा 317(2)/ 303(2)बीएनएस थाना सैयदराजा जनपद चंदौली ।
5. मु0अ0सं0 093/25 धारा 380/411/157 भादवि थाना इलिया जनपद चंदौली ।
6. मु0अ0सं0 297/25 धारा 303(2)बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि0 वाराणसी।
7. मु0अ0सं0 626/25 धारा 317(2)/317(4)बीएनएस थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 04 नवम्बर समय 21.25 बजे व स्थान छोटी कटिंग मैदान के पास कैण्ट वाराणसी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दौराने आपरेशन चक्रव्यूह चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय वाहन चोर अभियुक्त 07 अदद चोरी की मोटरसाईकल के साथ जरिए मुखबिर खास व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया ।