Varanasi news:रिफ्लेक्टर न लगने से मैजिक वाहन हुआ गंभीर रूप से घायल

पड़ाव/सुजाबाद

सुजाबाद चौकी के समीप मालवीय पुल पर सड़क के बीचों बीच दीवाइडर लोहे के गाडर होने से दुर्घटना का बन रहा कारण
दीवाडइर में रिफ्लेक्टर न लगने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वही शुक्रवार की पांच बजे भोर में एक मैजिक वाहन पड़ाव की तरफ से पुल की तरफ जा रहा था और बिना रिफ्लेक्टर के लगे डिवाइडर में जोरदार टक्कर हो गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गई चालक विनोद कुमार उम्र 50 वर्ष वाहन के स्टीयरिंग मे फ़स गया। सुचना पर सुजाबाद की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्क्त के बाद क्रेन और जैक की सहायता से चालक को बाहर निकला गया। जहाँ चालक को गंभीर चोटे आयी और इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं डिवाइडर में बिना रिफ्लेक्टर लगने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है लोगों ने मांग किया है कि इसमें रिफ्लेक्टर लगाया जाए जिससे कि वाहन चालकों को दूर से ही डीवाइडर देखा जा सके और दुर्घटना होने से बचा जा सके।