डीडीयू नगर/ चंदौली

डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी, सीआईबी एवं सीपीडीएस टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत एवं जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,सीआईबी डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम के उप निरीशक अश्वनी कुमार,उप निरीक्षक सुनील कुमार,आ0/पवनेश कुमार सिंह, आ0/अजय पाल सभी रेसुब/पो0/डीडीयू, सीपीडीएस टीम डीडीयू साथ जीआरपी के उप निरीक्षक आनंद कुमार भारती,आरक्षी रंजीत कुमार के द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के मेन फूट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान दिन करीब 12 बजे एक व्यक्ति को पिट्ठू बैग लिए हुए तेज कदमों से डीडीयू स्टेशन के पैदल गामी पुल पर जाते हुए पकड़ा गया।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता-(1) आयुष राज,उम्र करीब 27 वर्ष,पुत्र जगदयाल सिंह, निवासी- गोपी बीघा,थाना डेहरी ,जिला- रोहतास (बिहार),बताया। उसके पास से बरामद पिट्ठू बैग में नकद 60,00,000 रुपए(500 रुपए के 12000 नोट) पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह कैश को वाराणसी से सासाराम (बिहार) लेकर जा रहा है।कैश के सम्बन्ध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं न ही मौके पर कोई वैद्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया।प्रारंभिक पुछताछ करने के बाद रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयु पर लाया गया तथा इसकी सुचना आयकर विभाग/वाराणसी(उत्तर प्रदेश) को दिया गया।उपरोक्त सूचना पर आयकर विभाग/वाराणसी से रंजीत कुमार आयकर निरीक्षक/वाराणसी साथ स्टाफ उपस्थित हुए। जिनके समक्ष उक्त व्यक्ति एवं उसके पास से बरामद नकद ₹ 60,00,000 को सुपुर्द किया गया।आयकर विभाग द्वारा अग्रिम पूछताछ एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी।





