वाराणसी/बाबतपुर

भगवान निषाद राज जन सेवा समिति एवं ऑल इंडिया यूनाइटेड आर्टिजंस पॉलिटिकल फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आज वाराणसी के बाबतपुर में स्थित होटल आराध्या पैलेस में अति पिछड़ा अनुसूचित एवं अल्पसंख्यक समाज के नेताओं और प्रतिनिधियों का सामाजिक न्याय एवं राजनीतिक भागीदारी समन्वय बैठक का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कई राज्यों से पिछड़ा अनुसूचित और अल्पसंख्यक समाज के नेताओं और प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में नेताओं ने कहां की आजादी के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अति पिछड़ा अनुसूचित और अल्पसंख्यक समाज का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया तथा सामाजिक न्याय, राजनीतिक भागीदारी और सम्मान के सवाल पर अधिकारों से वंचित करके अपमानित और शोषण किया गया। बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के संयोजक भगवान निषाद राज जन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद ने कहा इस बैठक के माध्यम से देश भर के शोषित उपेक्षित अपमानित और भागीदारी से वंचित विश्वकर्मा, निषाद, पाल, बिंद, बियार, अनुसूचित, आदिवासी, पसमांदा मुसलमान सहित विभिन्न समाज के समान विचारधारा वाले लोगों को संगठित करके देश में एक बड़ा राजनीतिक मोर्चा बनाया जाएगा जो उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ऑल इंडिया यूनाइटेड आर्टिजंस पॉलिटिकल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने सामाजिक न्याय भागीदारी,सम्मान तथा स्वाभिमान के लिए शोषित और वंचित समाज के लोगों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि समानता और राजनीतिक भागीदारी तथा अपने हक और अधिकार के लिए सामाजिक विभाजन को रोकना होगा और शोषित वंचित समाज को एक मंच पर साथ लाना होगा। जिसके लिए आज का यह समन्वय बैठक एक महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है, इस मिशन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक में प्रमुख रूप से विश्वकर्मा, निषाद, पाल, बिंद, सोनकर, पसमांदा मुस्लिम, समाज के नेता, प्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।





