वाराणसी

24 नवंबर ।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि (धर्म सिंह देओल) धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के जाने-माने और लोकप्रिय अभिनेता, निर्माता तथा राजनीतिज्ञ थे। वह लोकसभा क्षेत्र बीकानेर के सासंद भी रहे हैं।धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में बॉलीवुड के “ही-मैन” के रूप में जाने जाते हैं। धर्मेंद्र ने पांच दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। भारत सरकार द्वारा उन्हें 2012 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Post Views: 146




