Varanasi news:ज्ञानी जैल सिंह का पुण्य स्मरणाजंलि समारोह दिल्ली में 25 दिसंबर को आयोजित: अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा समाज के महापुरुषों एवं राजनेताओं के देश और समाज के लिए किए गए विशिष्ट और उल्लेखनीय योगदान तथा उनके वैचारिक विरासत को जीवंत रखने के लिए समय-समय पर उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करता है, इसी क्रम में ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 25 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित विश्वकर्मा मंदिर में ज्ञानी जैल सिंह पुण्य स्मरणाजंलि समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में ज्ञानी जैल सिंह की समाधि पर प्रातः 11 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही दोपहर 1 बजे से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा तथा सामाजिक विभाजन रोकने संबंधी विषय पर विश्वकर्मा मंदिर में व्याख्यान होगा। उक्त जानकारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि महापुरुषों के जीवन से हमें साहस, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत, त्याग और सेवा की भावना जैसी प्रेरणा मिलती है। महापुरुषों का जीवन हमारे पथ प्रदर्शक हैं। वह हमें सिखाते हैं कि महानता प्राप्त करने के लिए मूल्यों और सिद्धांतों पर चलना महत्वपूर्ण है। हमें उनके जीवन से यह सीख मिलती है कि दृढ़ता और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए उनके जीवन से सीख लेते हुए समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। महापुरुषों और राजनेताओं की स्मृति में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम उनके विचारों और आदर्श से हमें तथा हमारे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं।