Chandauli news:लाठी डण्डे से पीट कर हत्या मे 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

चंदौली

थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते पंजीकृत अभियोग में वांछित 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही हत्या में उपयोग किये गये सामान किये गये बरामद

घटनाक्रम- दिनांक-23. नवम्बर को अभियुक्त के भाई व मृतक के साथ बाइक साइड करने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों द्वारा भाई के मार पीट व गाली गलौज का बदला लेने के उद्देश्य से मृतक को लाठी डण्डे से पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखऱ (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग 354/2025 धारा 103(1)/191(2)/191(3)/115(2)/352/61(2) बीएनएस में वांछित 01 अभियुक्त को काजीपुर शराब के ठेके के पास से अभियुक्त दिलीप पुत्र राम दुलार निवासी ग्राम सोगाई थाना सैयद राजा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही एवं उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर अभियुक्त अमित कुमार पुत्र हरी चरन निवासी ग्राम मकरानपुर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष व मनीष कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी ग्राम मकरानपुर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र करीब 19 को भी गिरफ्तार किया गया।

▪️गिरफ्तार अन्य 02 अभियुक्तों की निशानदेही पर विमलेश कुमार पुत्र कतवारु राम निवासी ग्राम मकरानपुर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली तथा विजय पुत्र राम अवध निवासी ग्राम मकरानपुर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली को भी गिरफ्तार किया गया।
▪️गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाडियों से एक बाँस की लाठी व शीशी बोतल के टूटे काँच को बरामद कराया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2) बीएनएसएस की बढोतरी कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों के नाम व पता-
1.दिलीप पुत्र राम दुलार निवासी ग्राम सोगाई थाना सैयद राजा उम्र 22 वर्ष
2.विमलेश कुमार पुत्र कतवारु राम ग्राम मकरनपुर बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा चन्दौली
3.विजय पुत्र राम अवध निवासी ग्राम मकरनपुर बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा चन्दौली
4.अमित कुमार उर्फ लकड़ू पुत्र हरी चरन ग्राम मकरनपुर बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा चन्दौली
5.मनीष कुमार पुत्र हीरा लाल ग्राम मकरनपुर बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा चन्दौली

(नोट- गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)