वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर महासभा के तत्वावधान में *ज्ञानी जैल सिंह स्मरणाजंली समारोह एवं राष्ट्रीय एकता संगोष्ठी का आयोजन 25 दिसंबर को नई दिल्ली के पहाड़गंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर में किया गया है। जिसमें *राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक विभाजन को कैसे रोका जाए* विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर के राज्यों से विश्वकर्मा वंशज लोहार, बढ़ई, कसेरा, मूर्तिकार एवं शिल्पकार समाज के प्रतिनिधियों का समागम होगा। व्याख्यान का कार्यक्रम दोपहर में 1:00 बजे से विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज में आयोजित है। इससे पहले दिन में 11:00 बजे ज्ञानी जैल सिंह के समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार राज्य के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।




