मुग़लसराय/चंदौली

दीनदयालनगर(मुगलसराय), मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचोखर क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी की शुरुआत कराया साथ ही धान के खरीदारी की शुरुआत से पहले पहले किसानों को सम्मानित किया…और सरकार की मंसा को स्पष्ट करते हुए किसानों को कई जानकारियां भी दी , किसानों को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अगर अधिकारी या कर्मचारी खरीदारी में गड़बड़ी करते हैं तो तुरंत मुझे जानकारी दें उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर राकेश सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव, महेश जैसवाल, राम सिंगार पांडे, राणा सिंह, बब्बन कुशवाहा, बसंत मौर्या के साथ-साथ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Post Views: 12





