चंदौली

थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण।
हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पूर्व की घटना-
दिनाँक 30 नवम्बर को थाना मुगलसराय के चौकी जलीलपुर अन्तर्गत ग्राम मढिया में बनारसी पटेल के प्लाट पर ईट के बीच एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30 वर्ष का शव देखे जाने की सूचना थाना स्थानीय पर प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त रोहित साहनी पुत्र पारस साहनी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम- बहादुरपुर थाना मुगलसराय के रूप में की गयी। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0-585/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र संतोष यादव उर्फ भूल्लन निवासी ग्राम मढिया थाना मुगलसराय पंजीकृत विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी।
पुलिस कार्यवाही-
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दिनांक 01.12.25 को समय करीब 23.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के अभियोग में वाँछित अभियुक्त संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र स्व0 खड़बड़ निवासी मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र स्व0 सन्तोष कुमार यादव उर्फ झल्लर निवासी मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 23 वर्ष द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 29 नवम्बर को वृन्दावन लान के बाहर बारात आने पर स्कूटी पर बैठे व्यक्ति से उतरने व हटाने की बात पर विवाद होने पर गुस्से मे आकर ईट से वार कर हत्या कर दिया।
नाम व पता अभियुक्त –
- संदीप यादव उर्फ भोदू पुत्र स्व0 खड़बड़ निवासी मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 23 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0-585/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।




