Varanasi news:ज्ञानी जैल सिंह के पुण्य तिथि पर दिल्ली मेंआयोजित कार्यक्रम की तैयारी हेतु व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क जारी: सतनाम सिंह

वाराणसी


ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य सरदार सतनाम सिंह ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विश्वकर्मा समाज के मसीहा देश के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर 25 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज की ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए विश्वकर्मा समाज के साथियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अशोक विश्वकर्मा जी के निर्देश पर लगातार व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क किया जा रहा है। विश्वकर्मा समाज के क्रांतिकारी साथी लगातार शहर और गांव में अपने समाज के भाइयों बहनों से मिलकर अपील कर रहे है कि विश्वकर्मा समाज के साथियों जागो और आगे बढ़ो 25 दिसंबर को दिल्ली में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराकर देश के समस्त राजनीतिक लोगों को एक मजबूत संदेश देने का काम करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों के बीच यह संदेश जाना चाहिए कि पूरे देश का विश्वकर्मा समाज मजबूती के साथ अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी तथा स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक ऐतिहासिक होगा। तथा इस कार्यक्रम के द्वारा विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि वाले सभी संगठनों का राष्ट्रीय स्तर पर एकता का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने विश्वकर्मा समाज का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है यदि इस अवसर पर आपने अपनी ताकत और एकता का परिचय दिया तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में मजबूती के साथ आपके समाज को सामाजिक और राजनीतिक अधिकार मिलकर रहेगा ऐसा मेरा मानना है लेकिन यह तभी संभव है जब हम आप कुंभकरण की नींद से जागकर अपने समाज के लिए पूरी ताकत के साथ एकजुट हो जाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि समाज के सभी पदाधिकारी साथी अपने समाज के लिए पूरी ताकत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे।