वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने जनपद कुशीनगर के कसया फाजिलनगर निवासी छेदीलाल विश्वकर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बताया कि 90 वर्षीय छेदीलाल विश्वकर्मा द अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, वह विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके चलते आज प्रातः काल मध्य प्रदेश के भोपाल में उनका निधन हो गया। उन्होंने समाज को जागरूक और संगठित करने की दिशा में आजीवन भगीरथ प्रयास किया। उनके द्वारा विश्वकर्मा समाज में किया गया संगठनात्मक योगदान सदैव याद किया जाएगा। वह समाज के मजबूत संगठनकर्ता और सामाजिक पुरोधा थे। उनका व्यक्तित्व बहुत ही सैद्धांतिक और स्वाभिमानी था। वह सोशलिस्ट विचारधारा के नेता थे, वह लोहिया और मुलायम सिंह जी के काफी निकट थे। उनके साथ काम करने का मुझे कई अवसर प्राप्त हुआ।उनके निधन से मैं व्यक्तिगत तौर पर मर्माहत हूं समाज ने आज एक मजबूत और संघर्षशील नेता खो दिया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व सद्गति प्रदान करें।




