🔹थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा धमाका कर हत्या का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा धमका कर हत्या का प्रयास करने व घर को छतिग्रस्त करने वाले मु0अ0सं0- 327/25 धारा 326(G), 109(1) BNS थाना बलुआ जनपद चन्दौली में वांछित तीन अभियुक्तों 1.मनोज कुमार पुत्र शमशेर बहादुर निवासी ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष 2. विशाल उर्फ शालू पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष 3. मनीष पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम गोबरक्षा थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को वहद ग्राम तिरगावां के पास से किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जें से एक स्कार्पियों वाहन संख्या UP62AQ9777 व विस्फोटक उपकरण को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




