Chandauli news:सेंट अल-हनीफ एजुकेशनल ग्रुप द्वारा स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन

पड़ाव/चंदौली

सेंट अल-हनीफ एजुकेशनल ग्रुप में भव्य स्पोर्ट्स कार्निवाल 2026 का आयोजन किया गया। इस कार्निवाल का उद्घाटन ग्रुप के माननीय चेयरमैन, डॉ. हाजी वसीम अहमद जी ने किया। उद्घाटन के बाद छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें दौड़, क्रीड़ा, फुटबॉल, क्रिकेट, और अन्य खेल शामिल थे। इस स्पोर्ट्स कार्निवाल ने विद्यालय के छात्रों में खेलों के प्रति प्रेम और टीम भावना को और भी मज़बूत किया।
इस मौके पर डॉ. हाजी वसीम अहमद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये अनुशासन, टीम वर्क, और नेतृत्व कौशल को भी निखारते हैं।
समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, और सभी ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया।