वाराणसी

आज काशी के सभी मठ एवं अखाड़ा के साधु – संत समाज ने मिलकर बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाला। जो कि रथ यात्रा से दशाश्वमेध घाट तक गया। इस जन आक्रोश रैली में काशी के प्रमुख संत के रूप में महामंडलेश्वर श्री 1008 प्रणव चैतन्य पुरी जी महाराज, स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज ( महामंत्री अखिल भारतीय संत समाज ), पातालपुरी मठ के महंत जगतगुरु बालक दास जी महाराज, ब्रह्मचारी दिव्य चैतन्य जी महाराज ( जाटा बाबा ), स्वामी ब्रह्म्यानंद जी महाराज ( भारत सेवाश्रम संघ ), स्वामी राघवानंद जी महाराज ( कैलाश मठ ), स्वामी अनघानंद पुरी जी महाराज ( भोलागिरी आश्रम ) आदि लोग उपस्थित रहे। सभी संत समाज, महामंडलेश्वर एवं जगत गुरुओं ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में यह प्रदर्शन किया। सभी साधु संतों का कहना था कि, बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार आगे आए। एवं विशेष कार्यवाही करें, वहाँ के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सभी हिंदू एक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे। हिंदुओं का सदैव नरसंहार होते आया है। जिसका पीढ़ी दर पीढ़ी हम सब ने दु:ख भोगा है। लेकिन यही समय है, सही समय है। इस अत्याचार का अब अंत होना चाहिए। हम सभी हिंदू भाई-भाई हैं। हम सभी हिंदू मिलकर एक शक्तिशाली एवं सुरक्षित हिंदू राष्ट्र का निर्माण करें। सनातन हिंदुओं की रक्षा ही राष्ट्र की रक्षा है। विश्व शांति के लिए एकमात्र मार्ग है।





