Chandauli news:जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय सन्तोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-09/2026 धारा-191(2)/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त चंदन राजभर उर्फ दबंग पुत्र राम दुलारे राजभर निवासी ग्राम डुमरी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को पड़ाव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

पूर्व की घटना-
दिनांक 09. जनवरी को वादी शिव प्रकाश यादव पुत्र स्व0 सच्चन यादव निवासी ग्राम कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के द्वारा तहरीर दी गई कि वादी ग्राम भोजपुर में पड़ाव रामनगर हाईवे की दुकान पर अचानक रोहित पटेल उर्फ गुरु पुत्र अज्ञात, खेसारी पटेल पुत्र अज्ञात, अमन पटेल पुत्र पारस पटेल, निवासी गण रतनपुर, भोजपुर, चंदन राजभर उर्फ दबंग पुत्र राम दुलारे राजभर, निवासी ग्राम डुमरी, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली, तथा उनके साथ 6-7 अज्ञात व्यक्ति, जो पूर्व से एक राय होकर एवं जान से मारने की नीयत से गाली-गलौज देते हुए उपरोक्त व्यक्तियों ने एकराय होकर लाठी-डंडों एवं ईंट-पत्थरों से दुकान पर मौजूद वादी के चचेरे भाइयों पर प्राणघातक हमला कर दिया व घटना के दौरान दुकान पर मौजूद ग्राहक के सिर पर आरोपियों द्वारा ईंट से वार किया गया जिससे उन लोगो को गंभीर चोट आ आयी। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/2026 धारा 191(2) 115(2) 352 351(3) 109(1) में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त-

  1. चंदन राजभर उर्फ दबंग पुत्र राम दुलारे राजभर, निवासी ग्राम डुमरी, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0स0-09/2026 धारा-191(2)/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली