पड़ाव/चंदौली
स्थानीय चौराहे से रामनगर जाने वाले सड़क के बीच पड़ने वाले डॉट पुल दुर्घटना को दें रहे दावत गौरव तलब हो कि डॉट पुल कि सुरक्षा के लिए लगाए गए भारी भरकम हाई गेज के लोहे जड़ से हील कर काफी जर्ज़र हो गए है। जर्ज़र होने के मुख्य कारण डॉट पुल से ट्रको का ओवरलोडिंग होकर कर गुजरना और इस हाई गेज में ओवरलोडिंग ट्रके रगड़ व घसीटते हुवे करते है पार जिससे कि हाई गेज जड़ से पूरा हिल जाता है, और दुर्घटना कि बड़ी आशंका बनी रहती है, क्योंकि पुलिया सकरा होने की वजह से अन्य छोटे वाहन वाले रुक कर पुलिया से निकलने का करते है इंतजार और ये ट्रक वाले बिना किसी अन्य जनमानस कि परवाह करते हुवे हाई गेज को करते है पार बार बार हाई गेज में रगड़ खाने से इसकी दशा और दिशा दोनों बदल चुकी है। बीती रात को भी एक गेहूं लदा ट्रक रामनगर से पड़ाव की तरफ जा रही था और हाई गेज के जद में आ गया जिससे की उस ट्रक से दर्जनों बोरी गेहूं सड़क पर गिर गई और हाई गेज भी पूरा हिलाते हुवे ट्रक पुलिया से पार हुवा और पुलिया से अन्य छोटे वाहन भी गुजर रहे थे गलिमत रही की कोई हटाहत नहीं हुवा नहीं तो घट सकती थी बड़ी दुर्घटना क्योंकि कुछ साल पहले इसी हाई गेज में एक ट्रक फ़स जाने से भारी भरकम हाई गेज गिर जाने से राह चलते राहगीर की जान चली गई थी स्थानीय लोगों ने मांग की है,अगर समय रहते जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो फिर दुर्घटना घट सकती है।
Chandauli news:दुर्घटना को दावत दें रहा डॉट पुलिया
Chandauli news:पंजाब राज्य से बिहार राज्य के लिए परिवहन की जा रही 50 लाख की शराब के साथ 01तस्कर गिरफ्तार।
December 15, 2024
No Comments
Chandauli news:जनपद के समस्त थानों पर हुआ “थाना समाधान दिवस” का आयोजन।
December 14, 2024
No Comments
Chandauli news:फ्लोरेंस स्कूल में आयोजित साइंस क्विज प्रतियोगिता में मानवी और अर्चना की जोड़ी ने मारी बाजी।
December 14, 2024
No Comments
Chandauli news:08 दिसंबर से प्रारंभ होगा पल्स पोलियो अभियान।
December 4, 2024
No Comments