चंदौली
???? चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी
???? आपराधिक घटनाओं पर रोक के साथ ही घटित घटनाओं का किया जा रहा अल्पसमय में लगातार अनावरण
???? थाना बलुआ अन्तर्गत बडौदा बैक कैलावर के पास से 2 ड्रम केबल तार चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा
???? थाना बलुआ पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद
???? थाना बलुआ पुलिस को खोनपुर गाव पुलिया के पास से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री राजेश राय के निर्देशन मे व प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 03 सितम्बर 2023 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दौरान उ0नि0 अनिल कुमार यादव उ0नि0 राजदेव राम मय हमराह हे0का0 दिलीप कुमार व हो0गा0 पीसी बृजेश कुमार मौर्य के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान खोनपुर गाव पुलिया के पास से मखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. आशुतोष मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम मुबारन थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2. बाल अपचारी किशन कुमार गौड़ पुत्र अशोक गौड़ निवासी ग्राम रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 16 वर्ष 3. बाल अपचारी सतीश कुमार राम पुत्र पन्ना लाल हरिजन निवासी ग्राम रेमा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली करीब 15 वर्ष को समय रात्रि 02.35 बजे घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन पिकअप मय चोरी गये माल के गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से दो अदद बण्डल ड्रम बिजली का केबिल, एक अदद चापड़, एक अदद सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन, जामा तलाशी का 110 रूपया बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/23 धारा 379 भादवि दिनांक 02 सितम्बर 2023 को वादी मुकदमा दिनेश सिंह तोमर पुत्र पान सिंह तोमर पता भदावली जिला मुरैना मध्यप्रदेश के द्वारा बडौदा बैक कैलावर के पास से 2 ड्रम केबल तार रात्रि लगभग 1 बजे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
पूछताछ अभियुक्तगण………. अभियुक्तगण 1. आशुतोष मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम मुबारन थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2. बाल अपचारी किशन कुमार गौड़ पुत्र अशोक गौड़ निवासी ग्राम रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 16 वर्ष 3. बाल अपचारी सतीश कुमार राम पुत्र पन्ना लाल हरिजन निवासी ग्राम रेमा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली करीब 15 वर्ष पूछताछ में बता रहे है कि साहब हम लोग साथ मिलकर मैजिक पिकप वाहन संख्या UP65 GT2492 से आस पास के क्षेत्रों में घूम फिरकर चोरियां करते हैं और चोरी के सामान को बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं । कड़ाई से पूछताछ में बताये हम लोग कैलावर स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक के बगल 02 ड्रम बिजली का केबिल दिनांक 01/02 सितम्बर 2023 की रात्रि में चोरी किये थे जिसे इसी मैजिक में लादकर बिहार बेचने के लिए जा रहे थे । चापड़ के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त आशुतोष मिश्रा बताया कि चापड़ चोरी करते समय अपनी सुरक्षा हेतु रखते हैं ।
अपराधिक इतिहास-
- मु0अं0सं0 219/23 धारा 379/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण- - दो अदद ड्रम चोरी गया बिजली का केबिल ।
- एक अदद मैजिक पिकप वाहन संख्या UP65 GT2492 ।
- एक अदद चापड़ ।
- एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन कीपैड
- जामा तलाशी का 110 रुपया ।
अभियुक्त का विवरणः- - आशुतोष मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम मुबारन थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
- किशन कुमार गौड़ पुत्र अशोक गौड़ निवासी ग्राम रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
- सतीश कुमार राम पुत्र पन्ना लाल हरिजन निवासी ग्राम रेमा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
- उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- उ0नि0 उ0नि0 राजदेव राम थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- हे0का0 दिलीप कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- हो0गा0 पीसी बृजेश कुमार मौर्य थाना बलुआ जनपद चन्दौली