Chandauli news:दो दिन पूर्व धानापुर थाना अन्तर्गत लूट की घटना का त्रिनेत्र के तहत पुलिस ने किया खुलासा।

चंदौली

???? 02 दिन पूर्व थाना धानापुर अन्तर्गत लूट की घटना का हुआ खुलासा।
???? ग्राहक बन कर फोटो शूट कराने के बहाने कैमरा लूटने की रची गई थी साज़िश।
???? बड़े ही शातिराना अंदाज में घटना को दिया गया था अंजाम।
???? डीके मोबाइल शाप/फोटो स्टूडियो संचालक के सहयोगी साथ घटित हुई थी डीएसएलआर कैमरा लूट की घटना।
???? शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोज रही थी लुटेरों को।
???? जब पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दिखे थे मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे।
???? थाना धानापुर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, फरार चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी।
???? लूटा गया डीएसएलआर कैमरा मय बैग अन्य सामानों सहित बरामद।

        पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं घटित घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह मय टीम को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 147/2023 धारा 394 भादवि में अभियुक्तगणों की पतारसी सुरागरसी का प्रयास के क्रम में रास्ते/मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था कि उसी क्रम में अभियोग में उस समय सफलता मिली जब मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित संदिग्ध बाल अपचारी व अभियुक्त अजय पुत्र तुलसी निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली से हिकमत अमली से पूछताछ में अपने द्वारा किये गये जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया गया कि -  मैं (बाल अपचारी) तथा मेरे साथी सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली, अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम महेशी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली व शिवम चौबे उर्फ हण्टर पुत्र सिंघा चौबे निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ने मिलकर DSLR कैमरा लूटने का एक सुनियोजित प्लान बनाया। प्लान के तहत मैं (बाल अपचारी) तथा साथी अजय पुत्र तुलसी नें धानापुर कस्बा स्थित डीके मोबाईल को फोन करके फोटो शूट करने हेतु बताया तो वहां से एक व्यक्ति को कैमरे के साथ फोटो शूट करने के लिये भेजा जिसे हम लोग अपने साथ चहनिया धानापुर मार्ग पर ले गये जहां उससे फोटो शूट कराने लगे तथा प्लान के तहत मेरे साथी सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ स्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर जो कुछ दूर पर थे , तो मैं अपने साथी सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर को लगातार फोन से लोकेशन दे रहा था तथा सूफियान कोचिंग के पास रायपुर पुलिया पहुंचकर मैं पेशाब करने के बहाने गाड़ी रूकवाकर दूसरे तरफ पेशाब करने चला गया तथा मेरे साथी सन्दीप यादव , अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर बिना नम्बर प्लेट की अपाचे से आये और कैमरामैन सुजीत मौर्या जो सड़क पर कैमरा बैग लेकर खड़ा था उसे असलहा दिखाकर डराये तथा तीनएचार थप्पड़ मारकर उससे कैमरा बैग छीन कर भाग गये। बाद में हम लोगों ने बैग कैमरा को छिपाकर रख दिये थे।  

अभियुक्तगण व बाल अपचारी के निशानदेही पर लूट के बैग व कैमरे को बरामद कर लिया गया है। मौके से अभियुक्तगण 1.अजय पुत्र तुलसी निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, 2. सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली 3.एक बाल अपचारी की निशानदेही पर प्राप्त कैमरा व बैग को कब्जा पुलिस में तथा अभियुक्तगण व बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में दिनांक 09.10.2023 समय करीब 12.25 बजे  लिया गया तथा वांछित अभियुक्तगण अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर की तलाश की जा रही है।