MIRZAPUR NEWS
शासन के मशानुसार जिलाधिकारी महोदया प्रियंका निरंजन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देश के क्रम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मिर्जापुर की छात्राओं द्वारा वन स्टाप सेण्टर का भ्रमण किया गया एवं महिला कल्याण विभाग के साथ जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।छात्राएं वन स्टाप सेण्टर के भ्रमण पर जो जानकारी प्राप्त की ,उससे बहुत खुश थी। महिला कल्याण अधिकारी डॉ मंजू यादव द्वारा छात्राओं को वन स्टाप सेण्टर, महिला सशक्तिकरण हब ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,इत्यादि से अवगत कराया
गया।भ्रमण के दौरान वन स्टाप सेंटर पर श्रीमती प्रियंका सिंह, सामाजिक परामर्शदाता द्वारा छात्राओं को काउंसलिंग के बारे में बताया गया, श्रीमती राधिका सिंह सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा केस एंट्री की कार्यवाही की जानकारी दी गई, श्रीमती सीता सिंह स्टाफ नर्स के द्वारा पीड़ित महिलाओ को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं जानकारी दी गई, श्री मती रोमी सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा डाटा फीडिंग की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक दिव्या जायसवाल द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चल रही विभागीय योजनाओं का पम्पलेट, स्टीकर्स इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन भी किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कैप का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में वन स्टाप सेण्टर ,महिला सशक्तिकरण हब के स्टाफ सहित महर्षि दयानंद सरस्वती से श्री अनिल श्रीवास्तव प्राध्यापक के साथ विद्यालय की इण्टर मीडिएट की छात्राएं उपस्थित रही।