यात्री का खोया सामान आरपीएफ द्वारा खोजकर वापस किया गया
डीडीयू नगर/चंदौली
19 अक्टूबर को गाड़ी सं 22972 अप पटना एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म सं-06 पर समय 02/55 बजे आई तथा अपने निर्धारित समय से गंतव्य को प्रस्थान कर गई। बाद उक्त गाड़ी के संबंध निरीक्षक प्रभारी रेसुब पोस्ट डीडीयू की प्राप्त सूचना के संबंध में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण एवं बलकर्मी द्वारा यात्री के बताए अनुसार लैपटॉप व बैग की खोजबीन करने पर डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 6 के दिल्ली छोर में पड़ा मिला। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता को मोबाइल नंबर 9840381045 पर दी गई।
सूचना पाकर शिकायतकर्ता यात्री प्रेम निवास उम्र जिला -जहानाबाद (बिहार) पोस्ट पर उपस्थित हुआ और बताया कि मै दिनांक 18 अक्टूबर को उपरोक्त ट्रैन से पटना से डीडीयू तक सामान्य कोच में यात्रा कर रहा था । यात्रा के दौरान नींद लग जाने तथा गाड़ी डीडीयू से खुलने के क्रम में नींद खुली तो मैं उतरने की कोशिश किया इसी क्रम में मेरा बैग जिसमें लेपटॉप, लेपटॉप चार्जर, मोबाइल चार्जर,एक स्कीन टच मोबाइल, एवं दस्तावेज रखा था जो हाथ से छूटकर नीचे गिर गया।मैं उतर नहीं सका। बाद मुझे सूचना मिली कि आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर आपका बैग सामान सहित रखा गया है । बाद आवश्यक दस्तावेज सत्यापन कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू द्वारा उपरोक्त यात्री को उनका बैग सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया। जिसकी सामान सहित अनुमानित कुल कीमत 45000/- रूपये है।इस खोजबीन में उप निरीक्षक सुनील कुमार, टास्क टीम व अन्य बल सदस्य शामिल रहे।
सादर