चंदौली
???? अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार चल रहा चन्दौली पुलिस का चाबुक
???? चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों की टूट रही कमर
???? कोतवाली चन्दौली और स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही चेकिंग के दौरान 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार
???? गिरफ्तार तस्करों के पास से 19.5 किग्रा0 गांजा जिसकी अनुमानित की 1.5 लाख बरामद
???? भगवानपुर पुलिया के पास से पुलिस टीम को गिरफ्तारी एवं बरामदगी में मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे दिनांक- 07 नवंबर को कोतवाली चन्दौली पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह के मद्देनजर थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/वस्तु आदि की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिया पर नवही की तरफ से एक काले रंग की मोटरसाइकिल UP67AF1662 तेज गति से आती दिखायी दी। जिसपर पीछे बैठा व्यक्ति बोरी मे कुछ लिए हुए था। पुलिस को चेकिंग करता देखकर मोटरसाइकिल चालक पीछे मुड़कर भागने को हुआ जिसे करीब 50 मीटर दूरी पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से 19.500 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामद हुआ। बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 304/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम मिथिलेश राम आदि दो नफर पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।