ACP एवं अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु डीडीयू स्टेशन एवं ट्रेनों में चलाया गया जागरूकता अभियान।
डीडीयू नगर/चंदौली
डीडीयू स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारी व जवानों द्वारा त्योहारी भीड़ के मद्देनजर विशेष जागरूकता अभियान रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफॉर्म एरिया पोर्टिको, एंटरेंस सर्कुलेटिंग एरिया ,वेटिंग हॉल में किया गया।अभियान के दौरान लाउड हेलर की मदद से यात्रियों के बीच गाड़ियों में एसीपी ना करने, किसी अपरिचित यात्रियों से खाने पीने का सामान न लेने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा यात्रियों को किसी प्रकार की भी समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 का प्रयोग करने के संबंध में बताया गया। लावारिस वस्तुएं दिखाई देने व प्राप्त होने पर आरपीएफ एवं जीआरपी को सूचित करने के संबंध में बताया गया एवं अभियान चलाया गया तथा यात्रियों को गाड़ी में सुरक्षित यात्रा करने एवं अपने सामानों का सुरक्षा रखने, एसीपी ना करने के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया l