वाराणसी
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव,वाराणसी में दीपोत्सव एवं बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम उप प्रबंधक मुकुल पांडेय एवं प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। तदोपरांत ‘खुशियों से घर नाचता है’ गीत की प्रस्तुति संगीत शिक्षक हरेंद्र पांडेय एवं तबला शिक्षक दीपक मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंगोलिया बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने दीपावली एवं बाल दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को बाल दिवस पर नेहरू जी के आदर्शों को अपनाने के लिए कहा। सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में उप प्रबंधक मुकुल पांडेय द्वारा बच्चों तथा सभी कर्मचारियों को उपहार वितरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टालों पर मिल रहे स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। तदोपरांत सभी बच्चों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओ ने दीप जलाकर तथा पटाखे छोड़कर खुशियां मनायी।