Chandauli news:ठगी करने व डरा धमकाकर रूपए ऐंठने वाले 02 शातिर वांछित गिरफ्तार

चंदौली

???? अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार जारी
???? थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा ठगी करने व डरा धमकाकर रूपए ऐंठने वाले 02 शातिर वांछित गिरफ्तार
???? ग्राम सतपोखरी प्लाट के पास से गिरफ्तार करने में मिली सफलता
???? उनके पास से 36,000 रू नगद व चाँदी के चार सिक्के भी बरामद

थाना बबुरी अन्तर्गत निवासी पतिराज पुत्र स्व0 बुदधु ग्राम व थाना बबुरीको 1. इरशाद अहमद पुत्र लतीफ अहमद निवासी ग्राम ढुडिया नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली 2. राजेश राम उर्फ कैलाश हरिजन पुत्र मंहगू निवासी ग्राम खोराडीह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र द्वारा जमीन से 06 KG चाँदी मिलेने की बात बता कर पतिराज से फोन कर कैलाश व इरशाद ने पतिराज को चाँदी के सिक्के लेने हेतु नब्बे हजार रूपये मगायाँ और पैसा प्राप्त करने के बाद डरा ,धमका कर पैसा हडप लेने व चाँदी के सिक्क न देने के सम्बन्ध में पतिराज पुत्र स्व0 बुदधु के दामाद श्याम सुन्दर पुत्र कान्ता प्रसाद नीवासी ग्राम नागनार हरैया राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र के लिखित तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 374/23 धारा 406/420/386 भादवि थाना मुगलसराय जिला चन्दौली में वांछित अभियुक्तगण 1. इरशाद अहमद पुत्र लतीफ अहमद निवासी ग्राम ढुडिया नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष 2. राजेश राम उर्फ कैलाश हरिजन पुत्र मंहगू निवासी ग्राम खोराडीह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष को दिनांक 11.11.2023 को समय 13:45 बजे ग्राम सतपोखरी प्लाट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 374/23 धारा 406/420/386/414 भादवि थाना मुगलसराय जिला चन्दौली ।