Chandauli news:बबुरी थाना अन्तर्गत दिघवट गांव में मार-पीट के दौरान घायल युवक की मौत के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित एक और वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार

चंदौली


🔹 चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी लगातार जारी
🔹 थाना बबुरी अन्तर्गत दिघवट गांव में मार-पीट के दौरान घायल युवक की मौत के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित एक और वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार
🔹 गौड़िहार तिराहा के पास से गिरफ्तार करने में बबुरी पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के गहन पर्यवेक्षण व कुशल मार्गदर्शन में सघन चेकिंग अभियान एवं वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी जनपद चन्दौली मय पुलिस टीम के मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 123/23 धारा 147/148/323/302 भा0द0वि0 से सम्बन्धि वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रामआसरे नि0 ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गौड़िहार तिराहा थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर पान की गुमटी के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।