Varanasi news:श्री सर्वेश्वरी ने लगाया निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर 14 बच्चों सहित कुल 131 मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों को सूर्योदय से पूर्व आयुर्वेदिक व फकीरी दवा दी गई।

वाराणसी


श्री सर्वेश्वरी ने लगाया निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर
वाराणसी| पड़ाव स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के पवित्र प्रांगण में रविवार दिनांक 26 नवम्बर 2023 को एक निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में आश्रम के वैद्य रंजीत कुमार जी ने 14 बच्चों सहित कुल 131 मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों को सूर्योदय से पूर्व आयुर्वेदिक व फकीरी दवा दी| साथ ही नशा से दूर रहने, परहेज करने और उचित खान-पान रखने सम्बन्धी निर्देश भी वैद्य जी ने मरीजों को दिये| ज्यादातर मरीज अपने अभिभावकों के साथ एक दिन पूर्व ही शनिवार 25 नवम्बर की शाम तक आश्रम में आ गए थे| मरीजों और उनके सहयोगियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था संस्था की तरफ से निःशुल्क की गई| कुछ स्थानीय मरीज 26 नवम्बर की भोर में भी आश्रम में पहुँचकर दवा प्राप्त किये|
उल्लेखनीय है कि मिर्गी रोग से पीड़ित मरीज देश के विभिन्न प्रान्तों यथा हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बेंगलोर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा विदेश में आस्ट्रेलिया और नेपाल से भी आकर दवा लिए| इन मरीजों में कुछ मरीज ऐसे भी थे जो दूसरी बार दवा लेने आये थे, उन मरीजों ने बताया कि पहली बार की दवा से उन्हें काफी लाभ हुआ है, इसीलिए वो दुबारा आये हैं क्योंकि वह पूरी तरह से रोगमुक्त होना चाह रहे हैं|