Chandauli news:शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, 3 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे ।

चंदौली

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी ।*
–चहनिया बाजार से चोरी करने वाले गैंग के 03 शातिर चोर, चोरी की 03 एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार ।
–थाना सकलडीहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चहनिया बाजार से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
–जनपद व जनपद के बाहर कई जगह पर यह गैंग देता था चोरी की घटना को अन्जाम ।
–अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है चोरी व शराब तस्करी के अभियोग ।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियो एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान में दिनांक 29 नवम्बर को प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा राजीव कुमार सिंह को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर चोर सकलडीहा से चहनिया जाने वाले मार्ग पर चोरी के सामान को बेचने वाले है । इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए शातिर चोरो को पकड़ने हेतु सकलडीहा से चहनिया जाने वाले मार्ग पर सघन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरो को बहद् ग्राम तेन्दुई के पास समय 21.30 बजे चोरी के सामान तीन अदद एल0ई0डी0 टीवी व एक अदद नाजायज चाकू के साथ अभियुक्तगण 1.मोनू खरवार पुत्र सन्त खरवार 2.आकाश खरवार पुत्र बबलू 3.विकास पुत्र बबलू खरवार निवासीगण ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-182/2023 धारा 41/411/413/414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. मोनू खरवार पुत्र सन्त खरवार उम्र 23 वर्ष 2.आकाश खरवार पुत्र बबलू उम्र 20 वर्ष 3. विकास पुत्र बबलू खरवार उम्र लगभग 21 वर्ष निवासीगण ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।