Varanasi news:36.500 किलोग्राम नाजायाँज गाँजा सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी

रेलवे स्टेशन फूलपुर थाना जीआरपी प्रयागराज पर 36.500 किलोग्राम नाजायाँज गाँजा सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोक थाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे ए0पी0 सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय द्धारा निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 29 दिसम्बर को रेलवे स्टेशन फूलपुर थाना जीआरपी प्रयागराज पर चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 02 से 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने पूछताँछ मे बताया, कि ट्रेनो के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी कर गैर प्रान्त ले जाकर उँचे दामो में बेचकर अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करते है । अभियुक्तों के गिरफ्तार होने से निश्चित ही मादक पदार्थो के तस्करी की घटनाओं मे कमी आयेंगी । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।