नकली पिस्तौल हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
–असली दिखने वाली नकली पिस्तौल से धौंस जमाने की थी कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
–इंटरनेट मीडिया पर नकली पिस्टल और लाइटर गन का लगाया स्टेटस, पुलिस ने की कार्यवाही ।
आनलाईन 600 रूपये मे खरीदा था लाइटर गन इंस्टाग्राम पर भौकाल बनाने की थी कोशिश ।
चंदौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक व्यक्ति हाथ मे पिस्टल लिये खड़ा था परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा पोस्ट किया गया कि जनपद चन्दौली के सकलडीहा थाना अन्तर्गत बभनपुरा मनियारपुर निवासी प्रशांत तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी निवासी ग्राम बभनपुरा मनियारपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली असलहे का रौब सोशल मिडिया पर दिखा रहा था जिसे गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम प्रशांत तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी निवासी ग्राम बभनपुरा मनियारपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली बताया तथा उम्र 20 वर्ष बताया तथा पिस्टल के बारे मे पुछा गया तो उसने बताया कि यह पिस्टल वाली लाईटर है जिसे मैने आनलाईन 600 रूपये मे खरीदा था, इंस्टाग्राम पर भौकाल बनाने के लिये फोटो खिचवाकर इंटाग्राम पर अपलोड किया व टीम के द्वारा सम्बन्धित लाईटर को बरामद किया गया व अभियुक्त की 151 सीआरपीसी मे विधिक कार्यवाही की गयी।
चन्दौली पुलिस आम जनमानस से अपील करता है कि किसी भी सोशल मीडिया साइट -फेसबुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम,यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का विवादित, आपत्तिजनक, भड़काऊ या फिर अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाले पोस्ट, वीडियो या फिर तस्वीर शेयर करते हैं या शेयर,लाइक,कमेंट करते है तो चन्दौली पुलिस आप के खिलाफ सख्त-सख्त कार्यवाही करेगा व आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।